बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अगली फिल्म सुई धागा को एक अनोखे अंदाज में प्रमोट करते नजर आए हैं. वरुण फिल्म में अपने किरदार मौजी के लुक के लिए एक लोकल नाई की दुकान पर पहुंचे और फिर दाढ़ी मूंछ बनवाई. वरुण ने इसका मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया है.
एक सूत्र के मुताबिक, वरुण को किरदार के लिए अपने चेहरे पर दाढ़ी को हटवाना था और सिर्फ मूंछ रखनी थी. इसके लिए उन्होंने स्थानीय नाई के दुकान में जाने का फैसला किया. वरूण इसके लिए वेस्ट मुंबई के 'भारत सैलून' नाम के लोकल नाई की दुकान तक गए. नाई अपने सैलून में सुपरस्टार को देखकर चकित था और सुपरस्टार को सुई धागा के लिए लुक देना उसके लिए शायद अब तक सबसे खास टास्क रहा होगा.
जब प्यार में वरुण धवन को मिला धोखा, 13 की उम्र में किया था Kiss
वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वरुण को नाई की दुकान तक साइकिल के जरिए पहुंचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वरुण नाई से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें एक दम भारत वाली मूंछ चाहिए. बाद में वरुण को फिल्म के लिए सही लुक देने के लिए नाई का धन्यवाद करते हुए दिखाया गया है.
वरुण धवन की उड़ी नींद, इस वजह से नहीं सोए 7 दिन
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक-निर्माता शरत कटारिया और दम लगा के हइशा फेम मनीष शर्मा को दोबारा एक साथ ले कर आ रही है. 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही सुई धागा महात्मा गांधी के मेक इन इंडिया विचारधारा से प्रेरित है.
पूजा बजाज