सलमान खान ने खुद को गिफ्ट किया गोराई बीच पर बंगला

अपने 51वें बर्थ डे पर सलमान ने खुद को महाराष्ट्र के गोराई बीच पर एक घर गिफ्ट किया है. यह घर 100 एकड़ जमीन पर बन रहा है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

सलमान खान जानते हैं कि सुल्तानों जैसी जिंदगी कैसे जी जाती है. अपने 51वें बर्थ डे पर सलमान ने खुद को महाराष्ट्र के गोराई बीच पर एक घर गिफ्ट किया है. यह घर 100 एकड़ जमीन पर बन रहा है. खबरें हैं कि यह एक 5-BHK बंगला होगा.

हालांकि अभी घर पूरी तरह नहीं बना है लेकिन चारों तरफ हरियाली अभी से देखी जा सकती है. यह सी-फेसिंग बंगला सलमान का हॉलीडे डेस्टिनेशन हो सकता है. इस बीच हाउस में स्वीमिंग पूल, जिमनेजियम और थिएटर होगा. यह बंगला टू-स्टोरी बिल्डिंग के साथ तैयार किया जाएगा.

Advertisement

मुंबई मिरर के मुताबिक, 'सलमान इस तरह का फॉर्म हाउस नॉर्थ-ईस्ट महाराष्ट्र में बनाना चाहते हैं. सलमान गोराई और मनोरी के प्रॉपर्टी में बहुत इन्वेस्ट भी कर रहे हैं.

गोराई बीच पर उनकी इस प्रॉपर्टी की खरीदारी से बॉलीवुड के दूसरे सि‍लेब्स भी साल्सेट और भेट कोस्टल क्षेत्रों के पास प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं.' पिछले साल सलमान ने अपना बर्थ डे पनवेल में बने अपने फॉर्म हाउस में मनाया था. इस साल 27 दिसम्बर को हो सकता है सलमान अपना बर्थ डे गोराई के बंगले पर मनाएं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement