एक्स लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ डांस रिहर्सल के लिए मिले

ब्रे‍कअप के बाद फिर साथ नजर आए रणबीर कपूर और कटरीना कैफ, फिल्म जग्गा जासूस के लिए डांस रिहर्सल करते आए नजर.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

एक समय था जब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की डेटिंग की खबरें बॉलीवुड के ऑ‍फस्क्रीन रोमांटिक कपल सं जुड़ी खबरों में सबसे टॉप पर होती थीं. दोनों का ब्रेकअप हुआ और फिर य‍ह कपल भी अपने-अपने रास्ते पर निकल पड़ा. लेकिन हाल ही में इस कपल को साथ देखा  गया है, ठहरिए अगर आप य‍ह सोच रहे हैं कि दोनों का पैचअप हो गया है तो गलत है.

Advertisement

दरअसल रणबीर और कटरीना इनदिनों 'जग्गा जासूस' की शूटिंग पूरी करने में जुटे हैं. इस फिल्म के लिए वह एक डांस रिहर्सल के लिए साथ में नजर आए. रणबीर और कटरीना बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुंबई में स्थित डांस एकैडमी से बाहर निकलते नजर आए.

इस साल जनवरी में एक दूसरे से अलग हुए रणबीर-कटरीना की पिछले दिनों नोक झोंक की खबरें भी सामने आईं थी. खबरें थीं कि इस कपल के ब्रे‍कअप का अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' पर असर पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर दोनों में अनबन की खबरें सुनने में आईं थीं. हालांकि रणबीर ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि उनके और कटरीना के बीच ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है और फिल्म की शूटिंग भी अच्छी चल रही है.

Advertisement

करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर और कटरीना जल्द ही अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement