सीक्रेट स्टार जायरा बोलीं- दंगल से पहले नहीं देखी आमिर की कोई फ‍िल्म

जायरा वसीम फेमस होने के बाद भी खुद को सामान्य मानती हैं. फिल्मों में अभी भी उनकी कोई खास रुचि नहीं जागी है. वे कहती हैं, 'मैं कभी पूरी फिल्म नहीं देख सकती'.

Advertisement
आमिर खान, जायरा वसीम आमिर खान, जायरा वसीम

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

दंगल के बाद जायरा वसीम आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आ रही हैं. जाहिर है कि वे आमिर के बेहद करीबी हैं. लेकिन जायरा का मानना है कि फिल्म एक्ट्रेस बनना कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रहा. ना ही वे आमिर खान के साथ फिल्म करने के लिए क्रेजी हैं.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा इस प्रोफेशन की ओर कभी कोई झुकाव नहीं रहा है. ऐसा बिल्कुल नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी. मैं अभी भी फिल्में नहीं देखती. मैं कभी पूरी फिल्म नहीं देख सकती. मैंने पिछली फिल्म दंगल ही देखी थी. वाकई मैंने आमिर सर की भी बहुत फिल्में नहीं देखी हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने उनकी कोई फिल्म देखी है.'

Advertisement

आमिर बोले- जब जायरा दर्शकों को खींचने में सफल होगी, तब उसे मुझसे ज्यादा फीस मिलेगी

आगे जायरा कहती हैं, 'आमिर सर के साथ जाहिर है कि केमिस्ट्री पहले से बेहतर हुई है. दंगल के पहले भी मैं उनके काफी करीब थी. वे फैमिली की तरह बन चुके हैं. एक इंसान के तौर पर मेरे उनसे अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उनके साथ काम करने के लिए क्रेजी रही हूं, क्योंकि मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. मैंने कभी एक्ट‍िंग को प्रोफेशन के तौर पर नहीं देखा. अभी भी मैं खुद की तलाश कर रही हूं.'

उन्होंने कहा, 'घर में लोग मुझे अभी भी वैसे ही देखते हैं, जैसे एक साल पहले देखते थे. वे लोग जिन्होंने मेरी काफी मदद की उनके साथ भी ऐसा ही है. मैं उनके सामने कोई दिखावा नहीं कर सकती. जाहिर है उन्हें मुझ पर गर्व है. मैं जानती हूं कि विनम्र होना कितना महत्वपूर्ण है. सक्सेस की कोई परिभाषा नहीं है. ऐसा नहीं है कि मैंने सब कुछ पा लिया. यदि मैं ऐसा भ्रम पालती हूं तो गलत हूं. मैं जानती हूं कि ये लाइफ का एक दौर है, अभी बहुत कुछ देखना है.'

Advertisement

आमिर ने बाथरूम में सुनी थी 3 इडियट की स्क्रिप्ट, खोला खुद की सक्सेस का सीक्रेट

बता दें कि जायरा की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. ये फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ये परदे के पीछे छिपी एक सिंगर की कहानी है. इसमें आमिर ने भी महत्पूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने एक म्यूजिक डायरेक्टर का किरदार निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement