सरबजीत की दर्दभरी दास्तां को बयां करता है फिल्म का नया गाना

फिल्म 'सरबजीत' का दूसरा गाना 'दर्द' रिलीज हो गया है. इस गाने में रणदीप हुड्डा, रिचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय के किरदार को देखकर आपकी आंखों में आंसू छलक जाएंगे.

Advertisement
गाने के एक सीन में रणदीप और ऐश्वर्या गाने के एक सीन में रणदीप और ऐश्वर्या

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरि‍क सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का दूसरा गाना 'दर्द' रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के इस गाने को शेयर किया है.

इस गाने में रणदीप हुड्डा की दर्द भरी दास्तां को बखूबी दिखाया गया है. रणदीप से दूर उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं  ऋचा चड्ढा और बहन की भूमिका में ऐश्वर्या को देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. साथ ही जेल में बंद रणदीप की परिवार वालों से दूर रहने की बेबसी देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर छलक जाएंगे.

Advertisement

इस नए गाने को सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं लिरिक्स जानी और रश्मि विराग का है. एक बात तो तय है कि फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से आपकी नजर नहीं हटेगी. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.

यहां देखें गाना:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement