करीना का ये सुनकर हो जाएगा नर्वस ब्रेकडाउन, सारा ने बताया

सारा अली खान, करीना कूपर के साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. कॉफी विद करण 6 में पिता के साथ पहुंची सारा ने करीना से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें की.

Advertisement
सारा अली खान सैफ और करीना के साथ ( इंडिया टुडे) सारा अली खान सैफ और करीना के साथ ( इंडिया टुडे)

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. आज कल वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. सारा अली खान पिता सैफ की दूसरी पत्नी करीना कूपर खान के साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. कॉफी विद करण में पिता के साथ पहुंची सारा ने करीना के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें की.

Advertisement

सारा ने करीना के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा- ''करीना मुझसे कहती हैं कि मेरे पास एक बेहतरीन मां है. मुझे करीना को मां कह कर बुलाने की जरूरत नहीं. करीना हमेशा से चाहती हैं कि मैं उनकी अच्छी दोस्त बनकर रहूं.'' जब करण ने उनसे मजाक में करीना को छोटी मां कह कर बुलाने की बात कही तो इसपर सारा ने कहा- ''मुझे ऐसा लगता है करीना को नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा अगर मैं उन्हें छोटी मां कह कर पुकारूंगी.''

करीना से बॉन्डिंग पर पिता सैफ की प्रतिक्रिया के बारे में सारा ने कहा- ''मेरे पापा ने भी मुझसे ये कभी नहीं कहा कि मैं करीना को दूसरी मां कह कर बुलाऊं. सारा ने सैफ और मां अमृता के रिलेशनशिप के बारे में भी खुल के बातें कीं.''

Advertisement

सारा ने कहा- ''मेरे मां बाप दोनों ही मौजूदा समय में काफी खुश हैं. लाइफ में ये जरूरी होता है कि आप एक दूसरे की बातों का सम्मान करें. मैं आज जब दोनों को देखता हूं तो मुझे लगता है कि दोनों अलग होकर जितना खुश हैं, शायद वे उतना खुश, साथ रहने पर नहीं होते. मुझे ऐसा लगता है कि आज मेरे पास दो-दो घर हैं जिनमें मैं सुकून से रह सकती हूं. बजाय इसके कि मैं एक घर में सहज महसूस करूं और दूसरे घर में असहज. मैं इस संदर्भ में जीता हुआ महसूस करती हूं.

सारा की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. कुछ ही दिन रिलीज हुए इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के 2 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement