कार्तिक-अनन्या के लिंक-अप की खबरों पर सारा ने ऐसे किया र‍िएक्ट

Sara reacts to Kartik and Ananya link-up rumours खबर है कि कार्तिक चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. इस पर सारा अली खान ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्यार का पंचनामा से अपनी खास पहचान बनाई थी. इसके बाद कई फिल्मों में नजर आए. अब वे अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं. खबर है कि कार्तिक चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. इस पर सारा अली खान ने रिएक्ट किया है. बता दें कि सारा यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्हें कार्तिक पर क्रश आ गया है.

Advertisement

सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है- "मुझे कार्तिक क्यूट लगे. यह सारा-सारा की बात है, इसलिए अगर उसे कोई दूसरा व्यक्ति मिल जाए, जिसका नाम ए से शुरू होता है और ए क्यूट के साथ समाप्त होता है तो यह मायने रखता है. उसके लिए यह अच्छा है." बता दें कि कार्तिक और अनन्या पति पत्नी और वो के रीमेक के लिए साइन किए गए हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

सारा ने कार्तिक के प्रति क्रश की बात जाहिर कर सबको चौंका दिया था. यह बात उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कही थी. वे अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थीं. उन्होंने ये पूछे जाने पर कि वे बॉलीवुड से किसको डेट करना चाहेंगी, सारा ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसके बाद कई मौकों पर उन्होंने खुले तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि कार्तिक उन्हें काफी क्यूट लगते हैं. मगर सारा की मां ने उन्हें इस बात की नसीहत दी है कि उन्हें कार्तिक के जवाब का इंतजार करना चाहिए. इसलिए वे इंतजार कर रही हैं और उन्हें इंस्टा पर मैसेज भी नहीं कर रही हैं.

Advertisement

जब कार्तिक को इस बात का पता चला था तो वे मीडिया के सामने शर्माते हुए नजर आए थे और उन्होंने सारा का नंबर मांगा. दोनों की ये ख्वाहिश पूरी करने जिम्मा हाल ही में रणवीर ने उठाया. दरअसल, एक इवेंट में सारा और कार्त‍िक पहुंचे थे. मौके का फायदा उठाते हुए रणवीर ने दोनों की मुलाकात करवाई, फिर दोनों का एक-दूसरे के हाथों में हाथ थमा दिया. इसके बाद दोनों कलाकार शर्माते हुए नजर आए. दोनों ने ज्यादा देर तक बातें नहीं की थीं.

हाल ही में जहां सारा अली खान फिल्म सिंबा में नजर आईं, वहीं कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लुका छिपी के कारण चर्चा में हैं. इसका ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement