सारा अली खान, सैफ अली खान - अमृता सिंह से पूछ चुकी हैं एज गैप पर सवाल

Saif Ali Khan and Amrita Singh सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान पिता सैफ और मां अमृता सिंह के बारे में बातें की. साल 2018 में सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.

Advertisement
सारा अली खान (इंस्टाग्राम) सारा अली खान (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

बॉलीवुड में न्यू कमर्स की बात करें तो साल 2018 पूरी तरह से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के नाम रहा. अपने पोलाइट नेचर, स्वीटनेस, कॉन्फिडेंस और एक्टिंग के जरिए उन्होंने सभी के दिल में जगह बना ली है. फिल्मों के प्रमोशन में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ जे जुड़ी बातें भी साझा कीं. किसी भी सवाल को एक्सेप्ट करने का उनका स्वभाव और हाजिरजवाबी, उनकी शख्सियत की खास झलक पेश करता है. एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सैफ और अमृता के रिश्ते पर भी बात की है.

Advertisement

जब सारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने मां और पिता के बीच के एज गैप पर सवाल किया है? सारा ने जवाब दिया- बेशक मैंने उनसे पूछा था. मैंने दोनों से पूछा था कि वे क्या सोच रहे थे. मैंने मां से कहा कि आप 26 साल की थीं और वो एक किड थे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो मैं आज नहीं होती."

सैफ और अमृता के अलग होने को लेकर सारा ने कहा- जो भी हुआ उसने चीजों को काफी अच्छा बनाया. ऐसे घर में रहना अच्छा नहीं होता जहां लोग खुश ना हों. व्यक्तिगत तौर पर दोनों ही काफी कूल और पॉजिटिव हैं. मगर जब दोनों साथ होते हैं तो ऐसे नहीं होते हैं. दोनों ने ये समझ लिया और अलग हो गए. अब मेरे दो ऐसे घर हैं जहां पर मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं.

Advertisement
सारा ने ये भी बताया कि जब डैड, करीना संग शादी कर रहे थे उस दौरान भी मां (अमृता) काफी सपोर्टिव थीं. मैं मां के पास दौड़ते हुए गई और उनसे पूछा कि मैं क्या पहनुंगी, उन्होंने सजेस्ट किया कि मैं पार्टी में कौन सी इयररिंग्स पहनूं.

करियर की बात करें तो साल 2018 में सारा की दो फिल्में रिलीज हुईं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्होंने फिल्म केदारनाथ में काम किया. फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. इसके बाद साल 2018 के अंत में वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में नजर आईं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement