बॉलीवुड में न्यू कमर्स की बात करें तो साल 2018 पूरी तरह से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के नाम रहा. अपने पोलाइट नेचर, स्वीटनेस, कॉन्फिडेंस और एक्टिंग के जरिए उन्होंने सभी के दिल में जगह बना ली है. फिल्मों के प्रमोशन में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ जे जुड़ी बातें भी साझा कीं. किसी भी सवाल को एक्सेप्ट करने का उनका स्वभाव और हाजिरजवाबी, उनकी शख्सियत की खास झलक पेश करता है. एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सैफ और अमृता के रिश्ते पर भी बात की है.
जब सारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने मां और पिता के बीच के एज गैप पर सवाल किया है? सारा ने जवाब दिया- बेशक मैंने उनसे पूछा था. मैंने दोनों से पूछा था कि वे क्या सोच रहे थे. मैंने मां से कहा कि आप 26 साल की थीं और वो एक किड थे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो मैं आज नहीं होती."
सैफ और अमृता के अलग होने को लेकर सारा ने कहा- जो भी हुआ उसने चीजों को काफी अच्छा बनाया. ऐसे घर में रहना अच्छा नहीं होता जहां लोग खुश ना हों. व्यक्तिगत तौर पर दोनों ही काफी कूल और पॉजिटिव हैं. मगर जब दोनों साथ होते हैं तो ऐसे नहीं होते हैं. दोनों ने ये समझ लिया और अलग हो गए. अब मेरे दो ऐसे घर हैं जहां पर मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं.
करियर की बात करें तो साल 2018 में सारा की दो फिल्में रिलीज हुईं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्होंने फिल्म केदारनाथ में काम किया. फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. इसके बाद साल 2018 के अंत में वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में नजर आईं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रही.
aajtak.in