बारिश के दौरान पूल में एंजॉय करती दिखीं सारा अली खान, शेयर की कविता

सारा अली खान पूल में वक्त बिताती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान बारिश भी आ जाती है. सारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ ही एक कविता भी लिखी है.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

कोरोना काल में सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हुई हैं. वे अक्सर फिटनेस, ट्रैवल और फैमिली से जुड़े पोस्ट्स शेयर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे पूल में यूनिकॉर्न के साथ समय बिता रही हैं. इस दौरान बारिश भी आ जाती है और सारा पूल में ही वक्त बिताते हुए देखी जा सकती हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ ही एक कविता भी लिखी है.

Advertisement

सारा ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ये तूफान से पहले की शांति है. लेकिन कोई भी चीज सारा के फॉर्म को बदल नहीं पाएगी. मौसम बदलेगा, बारिश भी बदलेगी. हम हर पल का लुत्फ उठाएंगे लेकिन खुद को किसी दूसरे के लिए नहीं बदलेंगे. इससे पहले सारा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे पूल के सामने खड़ी होकर योग करती हुई नजर आई थीं. सारा ने इस तस्वीर का काफी फन कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा था- संडे फन डे. काश इतनी शांति, हरियाली और स्थिरता के चलते इंसान बुद्धिमान बन पाता. लेकिन कम से कम मैं रविवार को एंजॉय कर रही हूं.

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं सारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म लव आजकल थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वरुण धवन हैं. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था.

Advertisement

सारा इसके अलावा फिल्म अतरंगी रे में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे धनुष के साथ हैं. साथ ही अक्षय कुमार भी इस फिल्म में एक स्पेशल रोल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को छोटे से शेड्यूल के लिए भारी-भरकम फीस मिली है. ये फिल्म आनंद एल राय के प्रोडक्शन तले बन रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement