सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत कर पाने में कामयाब रही हैं. उनकी शुरुआती दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब फैन्स को उनके अगले प्रोजेक्ट की घोषणा का इंतजार है. काम के साथ-साथ सारा निजी जिंदगी में भी हैप्पनिंग रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश है.
करीना कपूर खान सारा की सौतेली मां हैं और हाल ही में एक चैट शो पर करीना ने सारा को कुछ डेटिंग टिप्स दिए. करीना ने जब पूछा गया कि वह सारा को डेटिंग के बारे में क्या एडवाइज देना चाहेंगी तो करीना ने कहा, "अपने पहले हीरो को कभी डेट मत करना." इस चैट शो पर करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता भी उनके साथ मौजूद थीं.
मालूम हो कि सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. आपदा पर आधारित केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाने में कामयाब रही थी. खबरों की मानें तो सुशांत और सारा अक्सर एक-दूसरे के घरों के बाहर नजर आते हैं और सारा सुशांत की बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुई थीं.
दोनों की रिलेशनशिप को लेकर बीच में खबरें भी आई थीं. ये खबरें आनी तब शुरू हुईं जब सारा ने अपनी ट्रिप शॉर्ट कर दी ताकि वह सुशांत के बर्थडे पर उनके साथ रह सकें. हालांकि सारा ने सुशांत के साथ किसी भी तरह की रिलेशनशिप में होने की खबरों का खंडन किया और कहा कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं.
aajtak.in