बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान काफी कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाने में कामयाब रही हैं. महज 2 फिल्में करने के बाद उन्होंने वो फेम पा लिया है जिसे पाने के लिए किसी भी न्यूकमर एक्ट्रेस को काफी वक्त लगता है. फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा ने इस साल दिवाली का जश्न अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहारिया के साथ मनाया.
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही दिवाली पार्टियों में महानायक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर की पार्टियां शामिल थीं. खबर है कि इस मौके पर सारा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताया. जानकारी के मुताबिक सारा और वीर ने इस साल 2 दिवाली पार्टियों में शामिल हुए. वे अपने कुछ दोस्तों के साथ इन पार्टियों में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस खूबसूरत वक्त को सेलिब्रेट किया.
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के बाद सिंबा में काम किया था. उनकी दोनों ही फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं बल्कि इनमें सारा के काम की काफी तारीफ हुई. सारा द्वारा अपने भाई के साथ शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो भी हाल ही में काफी चर्चा में रहे हैं. इब्राहिम इन दिनों अपने लुक को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उनका चेहरा पिता सैफ अली खान के चेहरे से काफी हद तक मिलता जुलता है.
कहां बिजी हैं सारा अली खान?
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों कुली नंबर 1 और आनंद एल राय की एक अन्य फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. कुली नंबर 1 में वह वरुण धवन के साथ नजर आने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं.
कौन हैं वीर पहारिया?
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा के एक्स-बॉयफ्रेंड वीर पहारिया इन दिनों एंटरप्रेन्योर तशीन रहीमतुला को डेट कर रहे हैं. वीर पहारिया केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के ग्रैंडसन (पोता) हैं. कुछ समय पहले खबर थी कि सारा और वीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप के चर्चे भी हुए.
aajtak.in