गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट कॉमेडी फिल्म कुली नं. 1 साल 1995 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन अपनी इस फिल्म का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. कुली नंबर नं. को अगले साल मई 2020 में रिलीज किया जाएगा. वरुण धवन ने कुली नं. 1 की फोटो सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखा, "आज का दिन, अगले साल. आएगा कुली नं. 1 - होगा कमाल!!! कुली नं.1 एक मई, 2020 को रिलीज होगी."
पिता डेविड धवन के साथ वरुण धवन की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वरुण ने मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 में पिता संग काम किया था. जुड़वा 2 भी डेविड धवन की सलमान खान स्टारर सुपरहिट फिल्म की रीमेक थी.
सारा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक बिल्ले की फोटो साझा की जिसे कुली पहनते हैं. इस पर लिखा है, 'डब्ल्यू रेलवे नंबर 1, लाइसेंस्ड पोर्टर.'
बताते चलें कि मूल फिल्म के निर्माता वासु भगनानी ही रीमेक का भी प्रोडक्शन कर रहे हैं.
aajtak.in