ट्रोल ने कहा- कश्मीर बनेगा हिंदू स्टेट, रेस 3 के एक्टर बोले- इतनी नफरत अच्छी नहीं

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि कुछ प्रतिक्रियाएं असंवेदनशील हैं. ऐसी ही प्रतिक्रिया पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने ट्रोल को करारा जवाब दिया है. हालांकि ऐसे ट्रोल्स को कड़ा जवाब देकर कई बार सेलिब्रिटीज ट्रोल्स को विवाद के आमंत्रित कर लेते हैं.

Advertisement
साकिब सलीम साकिब सलीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि कुछ प्रतिक्रियाएं असंवेदनशील हैं. ऐसी ही प्रतिक्रिया पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने ट्रोल को करारा जवाब दिया है. हालांकि ऐसे ट्रोल्स को कड़ा जवाब देकर कई बार सेलिब्रिटीज ट्रोल्स को विवाद के आमंत्रित कर लेते हैं.

रेस 3 में सलमान खान के साथ काम कर चुके और हुमा कुरैशी के भाई बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम को भी ऐसी ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, किसी ट्रोल ने लिखा, "कश्मीर हिंदू स्टेट बनेगा, देख लेना. तुमने हमको कन्वर्ट किया अब हम तुम्हें कन्वर्ट करेंगे."

Advertisement

साकिब सलीम ने ट्रोल को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मैं जानता हूं कि ये एक फेक अकाउंट है, लेकिन मैं हैरान हूं कि लोग कैसा सोचते हैं. इतनी नफरत अच्छी नहीं है यादव साहब. कब निकलोगे हिंदू मुस्लिम से बाहर."

दरअसल, इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखने के बाद से ही साकिब को ट्रोल किया जा रहा है. साकिब ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद ट्वीट में कहा था कि इस फैसले पर कश्मीर के लोगों की भी राय लेनी चाहिए थी. उनके इस ट्वीट पर काफी हेट कमेंट्स देखने को मिले थे.

इस ट्वीट के बाद साकिब ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा था. उन्होंने कहा था कि मैं एक प्राउड भारतीय हूं और मैं अपने देश से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर कहीं कुछ सही नहीं है तो मैं सवाल पूछूंगा. अगर आपको इससे दिक्कत है तो मैं कहना चाहता हूं कि ये आपकी समस्या है जिसका आपको खुद ख्याल रखना है.

Advertisement

साकिब ने कहा था, आपमें से कुछ लोग मुझे पाकिस्तान भेजने पर तुले हुए हैं. आप लोग मेरी चिंता मत कीजिए, क्योंकि मैं जहां हूं, मैं पूरी तरह से ठीक हूं.

साकिब ने इसके अलावा एक ट्वीट भी रीट्वीट किया है जिसमें धर्म को लेकर कार्ल मार्क्स का ऐतिहासिक कोट है. मार्क्स ने 1843 में कहा था कि धर्म आम लोगों का अफीम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement