सपना चौधरी बोलीं- स्टेज पर नाचने वालों को नहीं मिलता सम्मान

कुमार विश्वास के शो में सपना चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. सपना चौधरी ने स्टेज पर नाचनेवालों को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

आज तक के खास कार्यक्रम KV सम्मेलन के तीसरे एपीसोड में डांसर सपना चौधरी और गायक- भाजपा नेता मनोज तिवारी ने शिरकत की. सपना ने कार्यक्रम में अपने हरियाणवी डांस से धूम मचा दी वहीं मनोज तिवारी ने भी भोजपुरी गीत गाए. साथ ही सपना ने कुमार विश्वास के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.

शो में सपना चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुमार विश्वास ने हरियाणवी में उन्हें खूबसूरत कहा. इसी के साथ सवाल-जवाबों का सिलसिला भी शुरू हो गया. सपना चौधरी ने स्टेज पर नाचनेवालों को लेकर एक महत्वपूर्ण बात कही.

Advertisement

कुमार विश्वास ने सपना से उनके करियर की शुरुआती दौर के बारे में पूछा. सपना ने कहा कि '' अगर मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैंने पैसों के लिए काम शुरू किया था. मगर मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिलेगा.''

आगे सपना ने कहा- ''स्टेज पर नाचनेवालों को सम्मान मिलना मुश्किल है. क्योंकि ये भारत है.'' इस दौरान सपना इमोशनल नजर आईं. उनकी इस बात और बेबाकीपन से प्रभावित होकर वहां मौजूद ऑडियंस ने तालियां बजाईं.

शो में अभिनेता और गायक मनोज तिवारी भी आए. कुमार विश्वास ने उनसे पॉलिटिकल और कला से संबंधित सवाल पूछे. उन्होंने भोजपुरी गानें भी गाए. सपना ने भी हरियाणवी डांस से धूम मचा दी.

वीडियो देखें यहां-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement