इस रविवार को फादर्स डे है, और निर्देशक राजकुमार हिरानी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प तोहफा लेकर आ रहे हैं. संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' का निर्देशन कर रहे हिरानी को टैग करते हुए फॉक्स स्टार ने ट्वीट किया और लिखा, "आप अब तक का सर्वश्रेष्ठ संडे इंजॉय करने वाले हैं. टीम संजू फादर्स डे पर आपके लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहा है. बने रहिए हमारे साथ.
राजकुमार हिरानी ने फॉक्स स्टार हिंदी के ट्वीट को कोट रीट्वीट किया और लिखा- मैं जानता हूं, पर बता नहीं सकता. हैश टैग #SanjuSundaySurprise के साथ इस जानकारी को ट्वीट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म का कोई गाना हो सकता है जिसे रणबीर कपूर और परेश रावल पर फिल्माया गया हो. मालूम हो कि रणबीर फिल्म में संजय दत्त का और परेश रावल सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं.
पुनीत पाराशर