रिलीज के दिन ही संजू के लीक होने की खबरें, नुकसान की आशंका

फिल्म संजू से निर्माताओं को बड़ी कमाई की उम्मीद है. इसका बॉक्स ऑफि‍स पर रेस-3 से तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन संजू के लीक की खबरें इन उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं.

Advertisement
संजू संजू

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

फिल्म संजू से निर्माताओं को बड़ी कमाई की उम्मीद है. इसका बॉक्स ऑफि‍स पर रेस-3 से तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन संजू के लीक की खबरें इन उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं.

टि्वटर पर SanjuLeaked नाम से हैश टैग ट्रेंड कर रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि संजू एचडी प्रिंट के साथ लीक हो चुकी है. इसके बाद संजू के कुछ प्रशंसक सक्रिय हुए और उन्होंने पायरेटेड कॉपी न देखकर थिएटर में जाने को कहा. साथ ही Torrent लिंक को शेयर न करने को भी कहा गया. एक यूजर ने लिखा है, "सेंसर बोर्ड को संजू में टॉयलेट वाले सीन पर आपत्त‍ि है, लेकिन पूरी फिल्म लीक होने पर नहीं. ऐसा क्यों?" 

Advertisement

बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट ने रिलीज के फर्स्ट वीकेंड में 100 करोड़ रुपए कमाने की संभावना जताई थी. लेकिन यदि इसकी पायरेटेड कॉपी वायरल होती है तो फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है.

दुबई में संजू के निर्माताओं को 'डर', 5 वजहों से रणबीर की फिल्म हो सकती है सुपरहिट

मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में सोर्स ने बताया कि ''ट्रेलर के बाद फिल्म के फाइनल एडिट से टॉयलेट ओवरफ्लो वाले सीन को हटा दिया गया है. सीन को हटाए जाने के कारणों को गुप्त रखा गया है. पिछले हफ्ते फिल्म को CBFC के सामने दिखाया गया. सेंसर ने फिल्म को एक कट सीन के साथ U/A सर्टीफिकेट दिया.''

संजू पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिव्यू, हिरानी को कर रहे सैल्यूट

जिस एकमात्र सीन को हटाया गया वो 1993 में जेल के दौरान मानसून के समय का है. एक रोज संजय के बैरक में भारी बारिश के कारण टॉयलेट का पानी बहने लगा था. सीन के बारे में बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने बताया कि सीन के खिलाफ एक्टिविस्ट पृथ्वी माक्से द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. उनका कहना था कि इस सीन से हर जगह ''जेल एथॉरिटी ऑफ इंडिया'' की बदनामी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement