इस अंधविश्वास का शिकार थे संजीव कुमार, जिंदगी भर नहीं की शादी

संजीव का रियल नेम जेठालाल जरीवाला था लेकिन हकीकत यही है कि ज्यादातर लोग उन्हें उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं. कम ही लोग ये बात जानते हैं कि संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की लेकिन प्यार कई बार किया था.

Advertisement
संजीव कुमार संजीव कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार उन कुछ गिने चुने कलाकारों में से हैं जिनके बेमिसाल काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. 9 जुलाई 1938 को गुजरात के सूरत में जन्मे संजीव एक गजब के कलाकार होने के साथ-साथ एक बहुत शालीन इंसान भी थे. काम की बात करें तो फिल्म शोले में ठाकुर का उनका किरदार अमर हो गया.

Advertisement

उन्होंने नया दिन नयी रात फिल्म में नौ रोल किए थे. कोशिश फिल्म में उन्होंने गूंगे बहरे व्यक्ति का शानदार अभिनय किया था. संजीव के काम और किरदारों की बात करें तो गिनती बहुत लंबी जाती है लेकिन आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी रियल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

संजीव का रियल नेम जेठालाल जरीवाला था लेकिन हकीकत यही है कि ज्यादातर लोग उन्हें उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं. कम ही लोग ये बात जानते हैं कि संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की लेकिन प्यार कई बार किया था. संजीव को बॉलीवुड का पहला रियल लाइफ बेचलर भी कहा जाता था. आजकल ये तमगा सलमान खान के पास है.

राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर

Advertisement

करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट

ये था अंधविश्वास

संजीव रियल लाइफ में एक बहुत अजीब अंधविश्वास के भी शिकार थे. उन्हें यह अन्धविश्वास था कि इनके परिवार में बड़े बेटे के 10 वर्ष का होने पर पिता की मृत्यु हो जाती है. संजीव के दादा, पिता और भाई सभी के साथ यह हो चुका था. संजीव ने अपने दिवंगत भाई के बेटे को गोद लिया और उसके दस वर्ष का होने पर उनकी मृत्यु हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement