जवानी में ड्रग से जूझने के बाद अब एंटी ड्रग कैंपेन का हिस्सा बनेंगे संजय दत्त

Sanjay dutt supports drug free India campaign संजय ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे मैं देश में ड्रग एडिक्शन की समस्या को लेकर कुछ कर सकूं.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

देश में ड्रग्स को लेकर भयानक स्टीरियोटाइप्स होने के बाद भी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने ड्रग एडिक्शन को कभी नहीं छिपाया. उन्होंने अपनी ज़िंदगी का एक लंबा दौर नशे की लत में गंवाया है और अब वे देश के युवाओं को ड्रग्स के खतरों को लेकर जागरुक करना चाहते हैं. संजय फिलहाल श्री श्री रवि शंकर के ड्रग फ्री इंडिया कैंपेन का हिस्सा बने हैं. उन्होंने इस सिलसिले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है.  

Advertisement

संजय ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे मैं देश में ड्रग एडिक्शन की समस्या को लेकर कुछ कर सकूं. ड्रग फ्री इंडिया एक ऐसा ही कैंपेन है. अपने पर्सनल अनुभवों के कारण ये मुद्दा मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस कैंपेन के साथ ही देश के नौजवानों की मदद करना चाहूंगा.'

संजय दत्त के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, कपिल शर्मा, परिनीति चोपड़ा, बादशाह और वरुण शर्मा जैसे कई सितारे एंटी-ड्रग कैंपेन को सपोर्ट करने पहुंचेंगे. ये कैंपेन 18 फरवरी को चंडीगढ़ में होगा.

गौरतलब है कि संजय दत्त अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दौर में ड्रग्स की लत का शिकार थे. वे एक बार हेरोईन की हेवीडोज लेने के बाद दो दिन बाद जागे थे और उनके नौकर संजय को देखकर रोने लगे थे. संजय को तब एहसास हुआ था कि अगर उन्होंने अपनी लत को लेकर कुछ नहीं किया तो वे मर जाएंगे. इसी के बाद संजय ने अपने पिता से एडिक्शन को लेकर बात की थी और उनसे मदद मांगी थी. अमेरिका में इलाज कराने के बाद संजय ने बॉलीवुड में शानदार वापसी की थी. पिछले साल उनकी ज़िंदगी पर आधारित फिल्म संजू ने भी देश भर में शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त के रोल में नज़र आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement