पिता सुनील दत्त के बर्थडे पर संजय दत्त ने की ये पोस्ट, कहा- आप मेरी ताकत हैं

आज पिता सुनील दत्त के जन्मदिन पर संजय दत्त उन्हें याद कर रहे हैं. साल 2018 में आई संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में दोनों के रिश्तों की नजदीकियों को बहुत बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
सुनील दत्त सुनील दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बॉलीवुड के महान अभिनेता सुनील दत्त के बर्थडे पर बेटे संजय दत्त ने उन्हें याद किया है. संजय दत्त ने अपने पिता के बर्थडे पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक बहुत पुरानी तस्वीर साझा की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नन्हें संजय दत्त अपने पिता के साथ नजर आ रहे है.

सुनील दत्त भी तस्वीर में काफी यंग नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में संजय दत्त ने लिखा, "आप हमेशा ही मेरी मजबूती और खुशी का स्त्रोत रहे हो. हैप्पी बर्थडे पापा." अपने इस कैप्शन के आगे संजय दत्त ने एक दिल वाला इमोजी भी लगाया है. तस्वीर को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि संजय दत्त अपने पिता के काफी करीब थे.

Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में दोनों के रिश्तों की नजदीकियों को बहुत बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई थी. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था और एक्टर रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था.

CHOKED REVIEW : पैसों के अभाव में घुटती जिंदगी में दिखा नोटबंदी का तड़का

World Environment Day: सलमान संग यूलिया ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

बॉक्स ऑफिस पर रही सुपरहिट

आंकड़ों की बात करें तो 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में तकरीबन 586 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा और जिम सरभ जैसे तमाम दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था. ये भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement