सुनील दत्त की पुण्यत‍िथ‍ि पर संजय ने शेयर किया वीड‍ियो, पोती ने भी किया याद

सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय का भव‍िष्य संवारने में कोई कसर छोड़ी. संजय भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. 25 मई को सुनील दत्त की पुण्यत‍िथ‍ि पर संजय ने उन्हें याद करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement
सुनील दत्त, संजय दत्त सुनील दत्त, संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

संजय दत्त ने अपने कर‍ियर की शुरुआत प‍िता के निर्देशन में बनीं रॉकी से की थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय का भव‍िष्य संवारने में कोई कसर छोड़ी. संजय भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. 25 मई को सुनील दत्त की पुण्यत‍िथ‍ि पर संजय ने उन्हें याद करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement

संजय दत्त ने सुनील दत्त संग फोटोज का कोलाज बनाकर एक वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें संजय के बचपन से लेकर अब तक की कई खूबसूरत तस्वीरें हैं. पिता की गोद में खेलते संजय से लेकर उनके बुढापे का सहारा बनने तक, संजय और सुनील की यह तस्वीरें उनके बीच की बॉन्ड‍िंग को अच्छी तरह दर्शाते हैं. संजय ने वीड‍ियो के साथ लिखा- 'जब आप मेरे पास थे तो मुझे पता था कि मुझे किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमेशा मेरे पीछे खड़े रहने के लिए थैंक्यू. आज और हमेशा आपको मिस करता हूं.'

संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी अपने दादाजी को याद किया. उसने संजय के वीड‍ियो पर कमेंट करते हुए लिखा- '15 साल, हर दिन दादाजी को मिस करती हूं. काश वो यहां होते.' संजय की पत्नी मान्यता ने भी पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.

Advertisement

इस फिल्म में सुनील-संजय ने साथ किया था काम

संजय दत्त और सुनील दत्त बाप-बेटे के रिश्ते की मिसाल हैं. खुद सुनील दत्त भी अपने जमाने के दिग्गज अभ‍िनेता रह चुके हैं. कर‍ियर के शुरुआती दौर से लेकर अपने अंतिम दिनों तक सुनील, संजय का साथ देते रहे. दोनों ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में एक साथ काम भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement