पिता की मौत के 12 साल बाद संजय दत्त ने पूरी की आखिरी इच्छा

संजय दत्त ने बुधवार को वाराणसी पहुंचकर अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त का श्राद्ध किया.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. यहां वह अपनी आने वाली फिल्म भूमि का प्रमोशन तो करने ही वाले थे, लेकिन इसके अलावा भी उनका एक खास मकसद था. यहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त का श्राद्ध किया. संजय दत्त ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनका श्राद्ध काशी में किया जाए.

Advertisement

संजय दत्त ने गाया भूमि के लिए गाना, कहा- म्यूजिक काफी बदल चुका है

खबर के मुताबिक संजय चार्टर्ड विमान से वाराणासी पहुंचे और उन्होंने रानी घाट में माता-पिता का 'पिंडदान' किया। इस दौरान संजय ने बताया कि जब उनके पिता अस्पताल में थे, तब उन्होंने ये इच्छा जताई थी कि उनका श्राद्ध काशी में किया जाए. वाराणसी को ऐतिहासिक रूप से काशी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त एक जाने-माने अभिनेता, सांसद और समाज सेवी थे. 25 मई 2005 को उनका निधन हो गया था।

संजय दत्त की अगली फिल्म का खुलासा, इमोशनल ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर

नवरात्रि से पहले 15 दिन की श्राद्ध की अवधि के दौरान पिंडदान किया जाना शुभ माना जाता है। पिता की इच्छा पूरी करते हुए संजय ने भी आठ ब्राह्मणों की मदद से पूजा-पाठ और पिता का पिंडदान किया. संजय के साथ उनकी आने वाली फिल्म भूमि में अहम रोल निभा रहीं सहकलाकार अदिति राव हैदरी भी मौजूद थीं.

Advertisement

सलमान खान से नाराजगी की संजय दत्त ने बताई यह वजह

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म 'भूमि' में भी एक पिता की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में उनकी बेटी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं. दरअसल 'भूमि' एक इमोशनल ड्रामा है, जो बाप और बेटी के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म का बैकड्रॉप आगरा का है। फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज होगी. 'भूमि' के अलावा संजय 'साहब, बीवी और गैंगस्टर 3', 'तोरबाज' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement