संजय दत्त की बायोपिक में फिर से रीक्रिएट किया जाएगा ये रोमांटिक गाना

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही बायोपिक में होगा उनकी डेब्यू फिल्म रॉकी का गाना - क्या यही प्यार है

Advertisement
क्या यही प्यार है गाने का एक दृश्य क्या यही प्यार है गाने का एक दृश्य

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक में राजकुमार हिरानी ने अब एक और एक्स फैक्टर एड कर दिया है.  कहा जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त की डेब्यू मूवी रॉकी का हिट सॉन्ग 'क्या यही प्यार है' भी रीक्रिएट किया जाएगा. फिल्म में संजय का रोल रणबीर कपूर कर रहे हैं. ऐसे में रणबीर को इस रोमांटिक सॉन्ग को गाते देखना उनके फैंस के लिए किसी लुभावने ऑफर से कम नहीं होगा.

Advertisement

इस गाने को 80 के दशक के सबसे मशहूर रोमांटिक गानों में गिना जाता है. आर.डी.बर्मन के संगीत से सजे इस गीत को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था. रॉकी फिल्म में ये गाना संजय दत्त और टीना मुनीम पर फिल्माया गया है.

संजय दत्त के B'day पर देखें उनकी अनदेखी तस्वीरें

फिल्म के रीमिक्स का जिम्मा अमाल मलिक को सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक नंबर की तरह ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा.

रणबीर ने संजय दत्त को कहा फ्रॉड, जानें किस बात पर किया कमेंट

फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है. बताया जाता है कि खुद को संजय के लुक में ढालने के लिए रणबीर ने सिर्फ फिजिकल ट्रेनिंग पर ही ध्यान नहीं दिया, बल्कि 250 घंटे तक लगातार संजय दत्त से जुड़े वीडियो भी देखे हैं. यही वजह रही जब फिल्म से जुड़ा रणबीर का फर्स्ट लुक जारी किया गया, तो इसने काफी सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement

रणबीर कपूर ने बनाए संजय दत्त जैसे डोले, सामने आया ये लुक

फिल्म में रणबीर कपूर के साथ मनीषा कोइराला, परेश रावल और दीया मिर्जा भी अहम भूमिका में हैं. दीया जहां संजय की पत्नी मान्यता दत्त का रोल करती दिखेंगी, वहीं मनीषा उनकी मां नरगिस के रोल में होंगी. फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement