पानीपत विवाद: अब्दाली के रोल में फिट नहीं संजय, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

फिल्म पानीपत को लेकर देश से बाहर काफी बवाल मचा हुआ है. कभी अफगानिस्तान तो कभी पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर बहस हो रही है. अब पाकिस्तानी-अमेरिकी कॉलम राइटर ने फिल्म में एक्टर संजय दत्त के लुक को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
अहमद शाह अब्दाली के किरदार में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के किरदार में संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

फिल्म पानीपत को लेकर देश से बाहर काफी बवाल मचा हुआ है. कभी अफगानिस्तान तो कभी पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर बहस हो रही है. अब पाकिस्तानी-अमेरिकी कॉलम राइटर ने फिल्म में एक्टर संजय दत्त के लुक को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

पाकिस्तानी-अमेरिकी कॉलम्निस्ट मोहम्मद तकी ने अहमद शाह अब्दाली के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को कास्ट करने को लेकर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने पानीपत मूवी के कास्टिंग डायरेक्टर को हटाए जाने की मांग भी कर दी है.

Advertisement

ट्विटर के जरिए उन्होंने लिखा है, 'अहमद शाह अब्दाली ने पहली बार भारत पर चढ़ाई तब की जब वह 25 साल का था. इसके बाद पानीपत की लड़ाई में 39 साल की उम्र में की. वह काफी हैंडसम व्यक्ति था और 50 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई. संजय दत्त 60 साल के हैं और 160 के दिखते हैं. अगर और कुछ नहीं तो पानीपत फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर को पद से हटा दिया जाना चाहिए.'

फिल्म पर बवाल

फिल्म पानीपत के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर देश से बाहर बवाल मचा हुआ है. इससे पहले भारत में अफगास्तिान के पूर्व राजदूत डॉ. शाइदा अब्दाली भी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना था, 'भारतीय फिल्में भारत-अफगानिस्तान संबंध को मजबूत करने में भूमिका निभाती रही हैं. मुझे उम्मीद है कि फिल्म पानीपत हमारे साझा इतिहास को ध्यान में रखकर बनाई गई होगी.' वहीं पाकिस्तान का कहना था कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

बता दें कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच पानीपत में हुई जंग पर आधारित है. इस फिल्म में अब्दाली की भूमिका संजय दत्त निभा रहे हैं जबकि मराठा सरदार सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर अदा कर रहे हैं. फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement