भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके पाकिस्तानी फैन्स को उनकी 'इंडियन भाभी' की ओर से बधाई और प्यार. बता दें कि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.
मां बनने वाली हैं सानिया, फैंस को खास अंदाज में दी खुशखबरी
सानिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पाकिस्तानी दोस्त और प्रशंसकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. इंडियन भाभी की ओर से शुभकामनाएं और प्यार.' इतना ही नहीं, सानिया ने एक यूजर को सबक सिखाते हुए साफ किया कि उनका स्वतंत्रता दिवस कब है. सानिया ने लिखा, "जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस कल है, और मेरे हस्बैंड और उनके देश का आज. उम्मीद है कि आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा? वैसे आपका कब है? क्योंकि आप बहुत कंफ्यूज लगते हो."
सानिया के इस ट्वीट का उनके कई पाकिस्तानी फॉलोअर्स ने विरोध भी किया. एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि उन्हें सानिया की शुभकामनाओं की जरूरत नहीं है. ये किस तरह की शादी है. उन्हें वसीम अकरम की पत्नी की तरह पाकिस्तान आकर रहना चाहिए. इसका जवाब देते हुए सानिया ने लिखा, 'शांत रहिए. यदि आपको शुभकामनाओं की जरूरत नहीं है तो मत लीजिए, याद कीजिए मैंने कब आपको अपनी लाइफ पर राय देने को कहा था?'
क्यों खास है प्रेग्नेंट सानिया मिर्जा की Due Date? किया खुलासा
एक अन्य ने लिखा, 'आप अपने इस कमेंट से पाकिस्तान का समर्थन बिल्कुल भी नहीं कर रही हैं.' एक यूजर ने लिखा 'दोनों देशों को सपोर्ट करना अजीब है. पाकिस्तान आओ और अपने देश काे सपोर्ट करो.' दूसरी ओर भारतीय यूजर्स ने सानिया को लिखा कि उन्हें हमारे दुश्मन मुल्क को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. सानिया जल्द मां बनने वाली हैं. वे इस समय अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. सानिया ने HT brunch मैगजीन के लिए शूट करवाया है. इस मैगजीन की कवर गर्ल बनीं सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है.
महेन्द्र गुप्ता