सानिया ने इंडियन भाभी बनकर PAK फैन्‍स को किया इंडिपेंडेंस डे विश

सानिया मिर्जा ने जब ट्विटर पर अपने पाकिस्‍तानी फैन्‍स को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी तो दोनों देशों के यूजर्स उनके ट्वीट पर एक-दूसरे के ख‍िलाफ अपनी-अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे.

Advertisement
सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्‍तान में रहने वाले अपने फैन्‍स को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके पाकिस्‍तानी फैन्‍स को उनकी 'इंडियन भाभी' की ओर से बधाई और प्‍यार. बता दें कि पाकिस्‍तान 14 अगस्‍त को अपना स्‍वतंत्रता दिवस मनाता है.

मां बनने वाली हैं सानिया, फैंस को खास अंदाज में दी खुशखबरी

Advertisement

सानिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पाकिस्‍तानी दोस्‍त और प्रशंसकों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई. इंडियन भाभी की ओर से शुभकामनाएं और प्‍यार.' इतना ही नहीं, सानिया ने एक यूजर को सबक सि‍खाते हुए साफ किया कि उनका स्‍वतंत्रता दिवस कब है. सानिया ने लिखा, "जी नहीं, मेरा और मेरे देश का स्‍वतंत्रता दिवस कल है, और मेरे हस्‍बैंड और उनके देश का आज. उम्‍मीद है कि आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा? वैसे आपका कब है? क्‍योंकि आप बहुत कंफ्यूज लगते हो."

सानिया के इस ट्वीट का उनके कई पाकिस्‍तानी फॉलोअर्स ने विरोध भी किया. एक पाकिस्‍तानी यूजर ने लिखा कि उन्‍हें सानिया की शुभकामनाओं की जरूरत नहीं है. ये किस तरह की शादी है.  उन्‍हें वसीम अकरम की पत्‍नी की तरह पाकिस्‍तान आकर रहना चाहिए. इसका जवाब देते हुए सानिया ने लिखा, 'शांत रहिए. यदि आपको शुभकामनाओं की जरूरत नहीं है तो मत लीजिए, याद कीजिए मैंने कब आपको अपनी लाइफ पर राय देने को कहा था?'

Advertisement

क्यों खास है प्रेग्नेंट सानिया मिर्जा की Due Date? किया खुलासा

एक अन्‍य ने लिखा, 'आप अपने इस कमेंट से पाकिस्‍तान का समर्थन बिल्‍कुल भी नहीं कर रही हैं.' एक यूजर ने लिखा 'दोनों देशों को सपोर्ट करना अजीब है. पाकिस्‍तान आओ और अपने देश काे सपोर्ट करो.'   दूसरी ओर भारतीय यूजर्स ने सानिया को लिखा कि उन्‍हें हमारे दुश्‍मन मुल्‍क को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देने की कोई जरूरत नहीं है.

बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. सानिया जल्‍द मां बनने वाली हैं. वे इस समय अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. सानिया ने HT brunch मैगजीन के लिए शूट करवाया है. इस मैगजीन की कवर गर्ल बनीं सानिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया में छाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement