एक्टर यश की फिल्म केजीएफ ने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है. इस फिल्म का बजट 80 करोड़ था और फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ से अधिक की कमाई की है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं. केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी रॉकी के बारे में है जो कोलर गोल्डफील्ड्स में रह रहे लोगों का मसीहा बन जाता है.
केजीएफ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब इस फिल्म के सीक्वल के लिए कई एक्टर्स के साथ बातचीत में व्यस्त हैं. यश जिन्होंने इस फिल्म में रॉकी भाई की भूमिका निभाई है उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि फिल्म की टीम ने संजय दत्त को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. यश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा - हमने उन्हें केजीएफ चैप्टर 1 के लिए भी रोल ऑफर किया था जो वे स्वीकार नहीं पाए क्योंकि उनके साथ शायद डेट्स की समस्या थी. हमने उन्हें इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी अपना ऑफर भेजा है.
गौरतलब है कि फिल्म के मेकर्स संजय दत्त की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कास्ट करना चाहते हैं. माना जा रहा है कि संजय का फिल्म में नेगेटिव रोल हो सकता है. संजय दत्त के केजीएफ के जुड़ने के साथ ही हिंदीभाषी दर्शक वर्ग के भी फिल्म में दिलचस्पी दिखाए जाने की उम्मीद है. फिल्म संजू की सफलता साबित करती है कि संजय दत्त के स्टारडम में कमी नहीं आई है. एक सूत्र के अनुसार, संजय ने इस फिल्म को इसलिए भी मना किया था क्योंकि ये फिल्म केवल कन्नड़ में बन रही थी और यश का फैनबेस भी कन्नड़ इंडस्ट्री के बाहर कम ही है. हालांकि अपनी रिलीज़ के बाद केजीएफ ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं और माना जा रहा है कि संजय इस फिल्म के दूसरे भाग में काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं. अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन में है और आने वाले हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरु हो सकती है.
aajtak.in