2017 में ईद और दीवाली पर सलमान की ही फिल्में आएंगी

सलमान खान का जलवा अगले साल दो बड़े मौकों पर दिखेगा. उन्होंने अभी से अपनी दो फिल्मों की रिलीज तय कर ली है.

Advertisement
Salman Khan Salman Khan

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बीते साल सलमान की दो फिल्में, 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' सफल रही थीं. इस पर 'दबंग खान' खुश हैं और अगले साल के लिए भी 50 साल के इस एक्टर ने ऐसी ही तैयारी कर डाली है.

बताया जा रहा है कि 2017 की ईद और दीवाली की तारीखें सलमान के नाम अभी से बुक हो गई हैं. खबरों की मानें तो अगले साल ईद पर कबीर खान वाली फिल्म रिलीज होगी. कबीर इस फिल्म की स्‍क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वैसे ईद पर तो सलमान 'वॉन्टेड' के साथ 2009 से ही सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. इस साल ईद पर ही आ रही 'सुल्तान' से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement

वहीं दीवाली पर जिस फिल्म की चर्चा हो रही है, उसके प्रोडक्शन में सलमान , उनकी बहन अल्वीरा और उनके जीजा अतुल अग्न‍िहोत्री जुड़े हैं. बता दें कि इसी फिल्म से ही सलमान 'अंदाज अपना अपना' के 22 साल बाद राजकुमार संतोषी के साथ वापस जुड़ रहे हैं. हालांकि कहा यही जा रहा है कि नई फिल्म इसका सीक्वल या रीमेक नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement