बीते साल सलमान की दो फिल्में, 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' सफल रही थीं. इस पर 'दबंग खान' खुश हैं और अगले साल के लिए भी 50 साल के इस एक्टर ने ऐसी ही तैयारी कर डाली है.
बताया जा रहा है कि 2017 की ईद और दीवाली की तारीखें सलमान के नाम अभी से बुक हो गई हैं. खबरों की मानें तो अगले साल ईद पर कबीर खान वाली फिल्म रिलीज होगी. कबीर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वैसे ईद पर तो सलमान 'वॉन्टेड' के साथ 2009 से ही सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. इस साल ईद पर ही आ रही 'सुल्तान' से काफी उम्मीदें हैं.
वहीं दीवाली पर जिस फिल्म की चर्चा हो रही है, उसके प्रोडक्शन में सलमान , उनकी बहन अल्वीरा और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री जुड़े हैं. बता दें कि इसी फिल्म से ही सलमान 'अंदाज अपना अपना' के 22 साल बाद राजकुमार संतोषी के साथ वापस जुड़ रहे हैं. हालांकि कहा यही जा रहा है कि नई फिल्म इसका सीक्वल या रीमेक नहीं होगी.
मेधा चावला