पांच साल बाद बड़े पर्दे पर क्रिसमस वीक में कटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी आ रही है. फिल्म का टाइटल है 'टाइगर जिंदा है'. ये सलमान-कटरीना की ही फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. फिल्म का कुल बजट करीब 150 करोड़ रुपये है. इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. इसका बॉक्स ऑफिस पर चलना सलमान खासकर कटरीना के करियर के लिए बेहद अहम है.
हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले कुछ विवाद भी सामने आए हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म को मिले स्क्रीन्स पर आपत्ति जताई है. आरोप है कि टाइगर जिंदा है कि वजह से मराठी फिल्म को थियेटर्स में वाजिब स्क्रीन नहीं मिल पाए हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर धमकी भी दी गई है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रेड एनालिस्ट की राय में ये पहले ही दिन करीब 40 करोड़ रुपये कमा सकती है. एक था टाइगर ने वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. बताते चलें कि भारी-भरकम बजट में सलमान की पिछली फिल्म ट्यूबलाइट सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
छोटी फिल्मों ने दी बड़े सितारों को चुनौती
भारतीय बाजार में इस साल कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं. इनमें सलमान (ट्यूबलाइट, कमाई 119 करोड़) के अलावा शाहरुख खान (रईस, कमाई-137 करोड़) जैसे सितारों की फ़िल्में भी शामिल हैं. लेकिन कई फिल्मों जो छोटे बजट और सितारों को लेकर बनी थीं, उन्होंने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. इसमें बरेली की बर्फी, न्यूटन, शुभमंगल सावधान, तुम्हारी सुलु, बाबू मोशाय बंदूकबाज और साल के आख़िरी महीने में रिलीज हुई फुकरे रिटर्न्स जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
5 साल बाद सलमान-कटरीना की वापसी, 5 वजहों से जरूर देखें टाइगर जिंदा है
क्या इन फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे सलमान?
भारतीय बाजार में कमाई के मामले में इस साल गोलमाल अगेन सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. रोहित शेट्टी का निर्देशन और अजय देवगन, परिणिति चोपड़ा समेत कई सितारों से सजी फिल्म ने करीब 205.65 करोड़ रुपये कमाए. ये इस साल 200 करोड़ में शामिल बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म है. डेविड धवन के निर्देशन में वरुण धवन स्टारर जुड़वा 2 ने भी 138.61 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद 137.51 करोड़ रुपये शाहरुख की फिल्म रईस ने कमाए. हालांकि इसका कलेक्शन लागत से काफी कम रहा.
अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा ने लागत के मुकाबले भारी मुनाफा वसूल किया. फिल्म का कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपये रहा. इसी साल आई वरुण धवन की दूसरी फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया ने भी 116.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रितिक रोशन की काबिल भी बॉक्स ऑफिस पर 103.84 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई.
क्या अभिषेक का करियर संवारने के लिए ऐश्वर्या ने हायर किया सलमान का मैनेजर?
कितने स्क्रीन पर आ रही है सलमान की फिल्म
जानकारी के मुताबिक़ 'टाइगर जिंदा है' 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. अकेले भारत में 4600 और ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इस आधार पर पहले दिन 40 करोड़ कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है. बताते चलें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है. 130 करोड़ का प्रोडक्शन बजट जबकि 20 करोड़ के बजट में प्रिंट और एड कॉस्ट शामिल है.
क्यों बड़ी फिल्म बन सकती है टाइगर जिंदा है?
दरअसल, सलमान की पिछली पांच फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड बहुत बढ़िया हैं. बता दें कि क्रिटिक्स की आलोचना के बावजूद ट्यूबलाइट ने 119 करोड़ की कमाई की. इससे पहले सुल्तान ने भी 300 करोड़ की बंपर कमाई की थी. प्रेम रतन धन पायो ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज बिजनेस किया था. सलमान के स्टारडम के चलते 210 करोड़ कमाने में कामयाब रही. सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ की कमाई की. वहीं किक ने भी 231 करोड़ का बिजनेस किया था. सलमान खान की पिछली 5 फिल्मों के बिजनेस आकंलन से अनुमान लगाया जा रहा है कि टाइगर जिंदा है भी 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी. फिल्म का कंटेंट अच्छा हुआ तो फिल्म 300 करोड़ के क्लब तक पहुंच सकती है. सबसे अच्छी बात फिल्म का छुट्टियों में रिलीज होना माना जा रहा है.
अनुज कुमार शुक्ला