सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन के दौरान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद हैं. हालांकि वहां रहते हुए भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से लगातार जुड़े हुए हैं. सलमान वीडियो कॉल पर अपने पिता से बात करते हैं और हाल ही में उन्होंने लोगों की मदद के लिए बहुत सा राशन भी भेजा था. सलमान खान के साथ इस फार्महाउस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं. यूलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लॉकडाउन के दौरान दबंग खान के फार्महाउस पर गुजर रहे अपने वक्त की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अब नई वजह जिसके चलते यूलिया वंतूर चर्चा में हैं वो है सलमान खान की एक तस्वीर पर उनका कमेंट. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में सलमान खान बिग बॉस सीजन 6 के कंटेस्टेंट रहे निकेतन मोधक के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दबंग खान ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक कैप पहने नजर आ रहे हैं जबकि निकेतन ने ग्रीन टीशर्ट और ब्लैक कैप पहन रखी है. फोटो में दोनों ही कैमरा में देखने की बजाए कहीं और देख रहे हैं लेकिन कहा जा सकता है कि तस्वीर दमदार है.
निकेतन ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- आपको वो भी दिखाएंगे जो हम लोग देख रहे हैं. फोटो तेजी से लाइस्क और कमेंट्स बटोरने लगी और कमेंट्स की इसी कड़ी में आया सलमान की स्पेशल वन यानि यूलिया वंतूर का कमेंट. यूलिया ने इस तस्वीर पर सिर्फ एक शब्द लिखा और वो था- सुपरमॉडल्स. जाहिर है इस एक शब्द के जरिए उन्होंने एक बार फिर से दबंग खान के प्रति अपने इमोशन्स जाहिर कर दिए हैं.
रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई
क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल
जैकलीन भी फार्महाउस पर मौजूद
पिछले दिनों जैकलीन फर्नांडिस ने भी सलमान खान के फार्महाउस पर किए गए एक फोटोशूट के दौरान की तस्वीरें शेयर की थीं. मालूम हो कि जैकलीन भी इस दौरान सलमान के फार्महाउस पर ही मौजूद हैं. वर्क फ्रंट की बात करें सलमान पिछली बार फिल्म दबंग 3 में नजर आए थे जबकि रेस 3 जैकलीन की पिछली फिल्म थी.
aajtak.in