गणेश विसर्जन पर पहले डांस और फिर पी सिगरेट, सलमान का ये वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को गणेश विसर्जन के दौरान का बताया जा रहा है.

Advertisement
सलमान खान स्मोक करते हुए सलमान खान स्मोक करते हुए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया. उनकी बहन अर्पिता के घर पर गणेश पूजा की गई. गणेश चतुर्थी के दौरान सलमान का पूरा परिवार भक्ति में लीन दिखा और इस मौके पर तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. इसके अलावा सलमान का एक वीडियो देखने को मिला था जिसमें वह ढोल-नगाड़ों की धुन पर जबरदस्त डांस करते दिखे थे. 

Advertisement

अब सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को गणेश विसर्जन के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो में उनके साथ बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी नजर आ रहे हैं. वह भी सलमान के साथ सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

90 के दौर में सुपरस्टार्स और सेलेब्स इंटरव्यू के दौरान भी सिगरेट पी लिया करते थे लेकिन स्मोकिंग के बेहद एडिक्टिव होने और इसके गंभीर नुकसान के चलते सेलेब्स ने ऐसा करना बंद कर दिया. हालांकि सलमान खान भीड़ से अलग जाकर प्राइवेसी में स्मोक कर रहे थे लेकिन एक कैमरामैन ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया.

यहां पर देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

Mumbai city in d rains . . Off to the location to shoot for #dabangg3

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 शूटिंग में बिजी हैं. शुक्रवार को उन्हें बारिश के बीच मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाकर दबंग 3 के सेट पर जाते देखा गया था. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. यह फिल्म सलमान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग का तीसरा पार्ट है. इसमें वह चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे.

फिल्म में वह चुलबुल पांडे के युवा किरदार में भी दिखेंगे. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी घटाया है. इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म अगले अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. फिल्म सेट से सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की कई तस्वीरें और वीडियोज लीक हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement