मुंबई में बनेगा बिग बॉस 13 का सेट, सलमान खान को इस एक्टर ने दिया सुझाव

बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. इस बार भी शो के फॉर्मेट में बदलाव किए जाएंगे. शो की लोकेशन भी बदलेगी. खबर है कि बिग बॉस 13 की लोकेशन को लोनावला से मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

कुछ ही महीनों में बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर मेकर्स जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. इस बार भी शो के फॉर्मेट में बदलाव किए जाएंगे. शो की लोकेशन भी बदलेगी. खबर है कि बिग बॉस 13 की लोकेशन को लोनावला से मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट किया जाएगा. लोकेशन मुंबई में होने से सलमान खान को इंशाअल्लाह की शूटिंग में भी आसानी होगी.

Advertisement

एक सूत्र ने द एशियन एज को कंफर्म किया, ''हां बिग बॉस 13 का सेट बिग बॉस मराठी 2 से रिप्लेस होगा. इस शो को महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे हैं. जो कि सलमान खान के करीबी दोस्त हैं. महेश मांजरेकर ने ही सलमान को सुझाव दिया था कि वे मराठी बिग बॉस 2 के लिए बनाए गए सेट को देखें. सलमान को ये आइडिया बहुत पसंद आया. फिर तय हुआ कि मराठी बिग बॉस के सेट में थोड़ा बदलाव कर इसे हिंदी वर्जन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. मराठी वर्जन की शूटिंग खत्म होने के बाद बिग बॉस 13 का शूट शुरू होगा.'' बता दें, मराठी बिग बॉस-2 26 मई से शुरू होगा.

सूत्रों के अनुसार, लोनावला में जब सेलेब्स प्रमोशन के लिए आते थे तो उनका पूरा दिन लग जाता था. लेकिन मुंबई में बिग बॉस का सेट लगने से उनका ट्रैवल टाइम बचेगा. चैनल को ज्यादा से ज्यादा सेलेब्स को शो में लाने का मौका मिलेगा.

Advertisement

सुपरस्टार सलमान ही 13वां सीजन होस्ट करेंगे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद कंफर्म किया है. पिछले दिनों खबरें आई कि इस बार शो में कॉमनर्स को नहीं लिया जाएगा. सिर्फ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट ही पार्टिसिपेट करेंगे. दूसरी तरफ, सलमान खान का वर्क शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है. आजकल वे भारत के प्रमोशन और दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. जल्द ही वे संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग भी शुरू करेंगे. इसके बाद बिग बॉस 13 भी पाइपलाइन में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement