पूरी दूनिया को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इस पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच चल रहे इस मुकाबले का दौर खत्म होने के मोड़ पर है. चुनाव अंतिम चरण में एंट्री कर चुका है और बॉलीवुड के भाईजान ने भी इस बात की जानकारी दे दी है कि वह किसे अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहते हैं.
सलमान खान ने कुछ मिनट पहले ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह किसे सपोर्ट कर रहे हैं. सलमान ने अपने ट्वीट में हिलेरी क्लिंटन का नाम लिखा है, वह चाहते हैं कि हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति बने.
सलमान ने ट्वीट में हिलेरी क्लिंटन को शुभकामनाएं भी दी हैं.
पूजा बजाज