क्या कटरीना की वजह से अब तक रणबीर कपूर से नाराज हैं सलमान खान?

रणबीर कपूर-कटरीना कैफ सात सालों तक एक-दूसरे संग र‍िलेशन में रहने के बाद साल 2016 में अलग हो गए. लेकिन दोनों के इस ब्रेकअप का असर सलमान खान पर भी हुआ.

Advertisement
रणबीर कपूर-कटरीना कैफ रणबीर कपूर-कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

रणबीर कपूर-कटरीना कैफ करीब सात साल तक एक-दूसरे संग र‍िलेशन में रहने के बाद साल 2016 में अलग हो गए. लेकिन दोनों के इस ब्रेकअप का असर सलमान खान पर भी हुआ. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक सलमान खान आज तक इस बात के लिए रणबीर कपूर से नाराज हैं, ज‍िसकी वजह से कटरीना कैफ संग उनका टूटा र‍िश्ता था.

बीते द‍िनों फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की मुलाकात हुई. आमतौर पर ये दोनों एक्टर ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं. लेकिन पहली बार दोनों पुरानी कड़वाहट भुलाकर अवॉर्ड शो में एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए. दोनों की नजदीकियां देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कटरीना और रणबीर अब अच्छे दोस्त बन गए हैं. लेकिन कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने अब तक रणबीर को माफ नहीं किया है.

Advertisement

अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आल‍िया भट्ट के साथ पहुंचे थे. आलिया और कटरीना दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. वैसे रणबीर अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स, दीप‍िका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों संग दोस्ती बरकरार रखे हुए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक सलमान खान अपनी नाराजगी जल्दी नहीं भुलाते हैं. यही वज‍ह है कि उन्होंने कटरीना संग हुए ब्रेकअप के बाद भी रणबीर को माफ नहीं किया है.

साल 2016 से ही रणबीर कपूर से सलमान ने दूरी बना रखी है. हालांकि रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आल‍िया भट्ट संग सलमान खान पहली बार काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement