नए प्रोजेक्ट में सरदार लुक में नजर आएंगे सलमान खान, आयुष शर्मा होंगे साथ

सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही अपनी एक फिल्म में सरदार का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. इस किरदार के लिए सलमान खान अपनी दाढ़ी बढाएंगे और आयुष शर्मा एक नॉर्थ इंडियन गैंग्सटर का लुक लेने के लिए खुद को और ज्यादा मस्कुलर बनाएंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में सरदार का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैन्स में बज बना हुआ है और इसी बीच खबर ये आ रही है कि सलमान खान भी जल्द ही पगड़ी लगाए सिख किरदार में नजर आएंगे. आमिर का पगड़ी वाला लुक पिछले दिनों रिलीज हुआ था जिसे फैन्स ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

Advertisement

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ एक गैंगस्टर फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं जिसमें वह पगड़ी पहने सिख किरदार में नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे और ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज हो सकती है.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस किरदार के लिए सलमान खान अपनी दाढ़ी बढाएंगे और आयुष शर्मा एक नॉर्थ इंडियन गैंग्सटर का लुक लेने के लिए खुद को और ज्यादा मस्कुलर बनाएंगे. खबर है कि इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे. आखिरी बार सलमान खान फिल्म हीरोज में सरदार का किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
विक्की कौशल की 'भूत' से इंप्रेस हुईं कैटरीना, दिया ये रिएक्शन

क्या कियारा के इस फोटोशूट का कॉन्सेप्ट किया गया चोरी? ऐसी है चर्चा

फ्लॉप हुई थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

बात करें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तो इसे मशहूर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की कहानी पर आधारित रखा गया है. फिल्म से आमिर खान और करीना कपूर खान के लुक जारी किए जा चुके हैं. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. बता दें कि आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement