सुपरस्टार सलमान खान बीते दिनों से सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कभी-कभी पोस्ट करने वाले सलमान खान आजकल काफी एक्टिव हैं. अपनी एक्सरसाइज से लेकर फैमिली के साथ समय बिताने तक अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ये सिलसिला उनके भतीजे योहान के वीडियो से शुरू हुआ था और इसके बाद सलमान खान रोजाना वीडियो शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में हमने सलमान को अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल के साथ मस्ती करते देखा था. सलमान ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और अब वे अपनी बहन अलवीरा और भाईयों के बेटों अरहान, अयान और निर्वान के साथ वक्त बिताते नजर आए. सलमान ने इन तीनों के साथ खेलते हुए वीडियोज शेयर किये हैं, जहां आप बच्चों और सलमान को खूब एन्जॉय करते देख सकते हैं.
बता दें कि सलमान खान को बच्चों से बेहद प्यार है और वे अपने भांजो और भतीजों को बहुत चाहते हैं. सलमान अपनी बहन के बेटे आहिल के साथ समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहे हैं. इन दोनों का रिश्ता बहुत खूबसूरत है. सलमान के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म दबंग 3 में नजर आएंगे. इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह और साजिद नाडियाडवाला की किक 2 में भी काम कर रहे हैं.
aajtak.in