सलमान खान को बॉलीवुड में पहली बार जिस फिल्म ने शोहरत दिलाई वो थी 30 साल पहले 1989 में रिलीज हुई मैंने प्यार किया. इस फिल्म में प्रेम के किरदार में सलमान खान का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आया. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट भाग्यश्री नजर आईं. दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही.
आज सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान हैं, लेकिन कभी मैंने प्यार किया के लिए स्ट्रगलर एक्टर की तरह सलमान ने स्क्रीन टेस्ट दिया था. इस स्क्रीन टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सलमान हाथ में गिटार लेकर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. सलमान को यूं देखना फैंस के लिए पुराने दिनों की याद कराता है. जब सलमान दुबले-पतले से नजर आते थे. सलमान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस फिल्म में सलमान की कास्टिंग एक एड की वजह से हुई थी. सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को उन दिनों 'लखानी' के एड में देखकर फिल्म के लिए पसंद किया था.
30 साल बाद भी सलमान का स्टारडम बॉलीवुड में कायम है. इन दिनों दबंग खान फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी के साथ सलमान ने किक 2, 2020 में रिलीज करने का घोषणा भी कर दी है. सलमान की फिल्मों की लिस्ट देखें तो आने वाले कई साल सलमान के नाम हैं.
aajtak.in