सलमान बोले- कभी नहीं करेंगे निगेटिव रोल, ये है वजह

युवाओं के बीच में सलमान द्वारा प्ले किए किरदार काफी पॉपुलर होते हैं और युवा उसे फॉलो करने की कोशिश करते हैं. यही एक कारण है कि सलमान ने कभी भी निगेटिव रोल ना प्ले करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पुनीत उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

आज सलमान खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले कलाकारों में से एक हैं. देश से लेकर दुनिया तक हर तरफ उनके प्रशंसक छाए हुए हैं. अपने फैन्स के बीच भाई के नाम से पॉपुलर सलमान की फिल्में पिछले कुछ सालों से सबसे ज्यादा सुपरहिट हो रही हैं. खासकर युवाओं के बीच में उनके किरदार काफी पॉपुलर होते हैं. यही एक कारण है कि सलमान ने कभी भी निगेटिव रोल ना प्ले करने का निर्णय किया है.

Advertisement

सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा-  मैं काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मैंने ये देखा है कि फिल्म के एक्टर्स जो रोल प्ले करते हैं उसे देखने वाले कभी कभी फॉलो करने की भी कोशिश करते हैं. वे आंख मूंद कर अपने फेवरेट स्टार्स के कैरेक्टर और उसकी स्टाइल को दोहराते हैं. इसलिए मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं कभी भी निगेटिव रोल नहीं करूंगा.

सलमान के इस बयान से इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि धूम सीरीज के चौथे भाग में वो विलेन के रोल में नजर नहीं आएंगे. धूम 4 में सलमान के किरदार को लेकर फैली अफवाहों पर उनके इस हालिया बयान ने फुलस्टॉप लगा दिया है.

फिलहाल सलमान अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा जल्द ही उनका टीवी शो बिग बॉस का 12वां सीजन भी शुरू होने वाला है. इस बार शो कई नए बदलावों के साथ दस्तक दे रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement