26 जनवरी को आएगा सलमान खान की फिल्म भारत का टीजर?

Salman Khan Bharat Teaser सलमान खान की फिल्म भारत का बेसब्री से इंतज़ार है. इसमें दबंग खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. मूवी में कटरीना कैफ, सलमान के अपोजिट हैं. पहले फिल्म का टीजर सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अली अब्बास ने ट्वीट कर सलमान के फैंस को जानकारी दी थी कि फिल्म का टीजर को खास अवसर पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

डायरेक्टर ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट सलमान खान के फैंस, आप निराश ना हो. ये हम सभी का फैसला था कि भाई के बर्थडे पर फिल्म भारत से जुड़ी किसी भी चीज को रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे. नाम भारत है. डेट भी स्पेशल होगी.' अब फिल्म के टीजर के रिलीज को लेकर खबर आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टीजर को रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के मौके पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. भारत सलमान की महत्वाकांक्षी फिल्म है. शुरू शुरू में प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी ये फिल्म चर्चा में रही थी. हालांकि बाद में प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी थी और उनकी जगह कटरीना कैफ को लिया गया.

Advertisement

तैयार किया जा रहा है टीजर

ऐसी खबरें भी हैं कि फिल्म के टीजर को अभी एडिट किया जा रहा है. टीजर काफी धमाकेदार होने वाला है. फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' का रीमेक है. मूवी को 2019 में ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

सेट पर ही स्पेशल जिम

सलमान ने भारत के सेट पर अपने लिए स्पेशल जिम भी बनवाया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि शूटिंग के चलते उनका वर्कआउट प्रभावित ना हो. भारत के सेट पर बना जिम 10, 000 स्कवायर फीट में है. उनकी फिटनेस का खास ख्याल रखा जा रहा है.सलमान खान आख़िरी बार मल्टी स्टारर फिल्म रेस 3 में दिखे थे. फिल्म की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हुई पर दर्शकों और प्रशंसकों ने इसकी खूब आलोचना की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement