सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में सभी टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. लेकिन इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ अभी तक सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर नहीं देखा गया है. कई बार ऐसी अटकलें आईं कि सलमान खान और दीपिका साथ आने वाले हैं. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है. अब एक इंटरव्यू में खुद सलमान खान ने दीपिका के साथ ना आने की वजह का खुलासा किया है.
DNA को दिए इंटरव्यू में समलान खान ने कहा- ''दरअसल, मुझे भी ताज्जुब है कि कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक कोई भी हमें साथ में कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है.'' इसके बाद सलमान खान ने हंसते हुए कहा- ''दीपिका बड़ी स्टार हैं. जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए जरूरी होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो. फिलहाल हमारी पेयरिंग को लेकर कुछ भी नहीं है.''
इंटरव्यू में सलमान खान ने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर कहा- ''भारत में कटरीना कैफ मेरी हीरोइन हैं. टाइगर की तीसरी सीरीज में भी कटरीना मेरे साथ नजर आएंगी. दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा लीड हीरोइन हैं. किक 2 में जैकलीन मेरे अपोजिट हैं. इसलिए अगर कोई फिल्म दीपिका के अपोजिट ऑफर होती है तो शायद...''
बता दें, दीपिका और सलमान खान के बीच कोल्ड वॉर की बात भी कही जाती है. लेकिन दोनों का मनमुटाव कभी भी खुलकर नहीं आया है. वैसे सलमान खान हमेशा ही दीपिका के सपोर्ट में रहे हैं. पद्मावत विवाद के वक्त दीपिका पादुकोण बिग बॉस में बतौर गेस्ट आई थीं. तब सलमान ने अपनी तरफ से पद्मावत विवाद को शांत करने की कोशिश की थी.
aajtak.in