'भारत' में किससे प्रेरित है सलमान खान का ओल्डमैन लुक? एक्टर ने बताया

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि फिल्म के लिए उनके द्वारा लिया गया बुजुर्ग शख्स का लुक उनके ही परिवार के लोगों से प्रेरित है.

Advertisement
सलमान खान का भारत लुक सलमान खान का भारत लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि फिल्म के लिए उनके द्वारा लिया गया बुजुर्ग शख्स का लुक उनके ही परिवार के लोगों से प्रेरित है. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. फिल्म में वह 17 से लेकर 80 साल तक के शख्स का किरदार निभाते दिखेंगे.

Advertisement

सलमान खान ने हाल ही में बताया था कि भारत उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म रही है. उन्हें बार-बार वजन घटाना और बढ़ाना पड़ा है. सलमान ने बताया, "मैं हर फिल्म के लिए यह कहता हूं. ऐसा लगता है कि बहुत मेहनत की है... ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आसानी से कर लेता है... मेहनत दिखनी चाहिए, डेडिकेशन दिखना चाहिए, वो पसीना, वो खून फिल्म में दिखना चाहिए."

फिल्म में सलमान यदि एक जवान लड़के के लुक में नजर आएंगे तो वह 60 साल के एक उम्रदराज आदमी के तौर पर भी दिखेंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए उन्होंने बुजुर्ग वाला लुक कैसे लिया ये सलमान ने बताया. उन्होंने कहा, "असल में मेरे सभी कजिन्स इसी लुक में रहते हैं. उनमें से ज्यादातर इंदौर में हैं और वो इसी लुक में रहते हैं. उन सभी ने यही लुक ले रखा है."

Advertisement

सलमान ने बताया, "मेरे पापा के साले से लेकर पूरे परिवार के लोग उन्हें भइया जी बुलाते हैं, सबका एक ही लुक है. किरदार को करने के लिए... मेरे पापा 84 साल के हैं. भारत वैसे ही बात करता है जैसे मेरे पापा करते हैं. तो हमने अपने किरदार को पूरी तरह बूढ़ा नहीं होने दिया है. मेरे पापा 20 सीढ़ियां आराम से चढ़ सकते हैं. तो हमने इसे ठीक-ठाक टफ रखा है, माचो और थोड़ा सा खड़ूस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement