सलमान ने कटरीना की 'बार-बार देखो' और 'फ्रीकी अली' को मजेदार अंदाज में किया प्रमोट

सलमान खान ने 'फ्रीकी अली' और कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' को मजेदार अंदाज में एक साथ किया प्रमोट. देखें वीडियो.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

ना चाहते हुए भी सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं कटरीना कैफ का आमना सामना हो ही जाता है. इस बार यह एक्स कपल किसी इवेंट या शो पर नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर टकराएं हैं. दरअसल 9 सितंबर को सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'फ्रीकी अली' भी रिलीज हुई है और कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार-बार देखो' भी.

Advertisement

इस तरह बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म कमाल दिखाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन जहां कटरीना 'बार-बार देखो' की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं वहीं भाईजान एक बार फिर अपने पुराने गिले शि‍कवे भुलाकर फ्रीकी अली के साथ-साथ कटरीना की फिल्म को भी प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में सलमान ने फेसबुक और ट्विटर पर अपने वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें सलमान मजेदार अंदाज में काला चश्मा चढ़ाकर कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' को प्रमोट कर रहें हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. सलमान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'फ्रीकी अली, बार -बार देखो, बार-बार देखो फ्रीकी अली.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement