कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लोग घर के अंदर बंद हैं और सड़कें खाली हैं. लोग सरकार के इस आदेश का किस तरह पालन कर रहे हैं इसकी तस्वीरें हम पहले भी देख चुके हैं. लेकिन गुरुवार को शब-ए-बारात के दिन भी लोगों ने इसका पालन कर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. सलमान खान ने फोटो शेयर कर लोगों की तारीफ की है.
सलमान ने खाली सड़क और मस्जिद की फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट किया- 'वाह! देश के मौजूदा हालात को समझने और सुनने के लिए धन्यवाद. ऊपरवाला हर एक को सुरक्षित रखे'. इन दोनों तस्वीरों में लॉकडाउन का अच्छा उदाहरण देखा जा सकता है. यह खास इसलिए भी है क्योंकि गुरुवार को शब-ए-बारात था लेकिन लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहना बेहतर समझा.
इससे पहले सलमान ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से घर में रहने की अपील की थी. उन्होंने वीडियो में कहा था कि वे पिछले 3 हफ्तों से अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. उनके पिता सलीम खान घर पर अकेले हैं. उन्होंने तीन हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए वे लोग अभी डर से वापस घर नहीं जा रहे हैं. वे जहां हैं वहीं रहना सुरक्षित है. लोगों को अपनी स्थिति का उदाहरण देते हुए सलमान ने लोगों से भी घरों में रहने, जहां हैं वहीं रहने का मैसेज दिया था. उन्होंने कहा था कि इस वक्त जो डर गया वो बच गया.
शमा से लेकर हनी सिंह तक, वो सितारे जिन्हें हुआ है बाईपोलर डिसऑर्डर
अनन्या पांडे ने शेयर की नो मेकअप लुक की फोटो, अर्जुन ने किया ये कमेंट
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
बात करें कोरोना वायरस की तो इस वक्त देश और दुनिया इस बीमारी के चपेट में है. पूरी दुनिया में कोहराम मचा है और मरने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. भारत में भी कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
aajtak.in