सुपरस्टार सलमान खान की साल 2019 में दर्शकों को फिल्म भारत से एंटरटेन करने आ रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म साउथ कोरियन ड्रामा फिल्म ओड टु माय फादर पर आधारित होगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान मौज मस्ती का एक वीडियो सलमान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
सलमान खान इस वीडियो में क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि सलमान सिर्फ वर्कआउट ही नहीं चौके छक्के लगाने में भी उस्ताद हैं. वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा- भारत खेलेगा. ऑन लोकेशन स्टोरीज. बता दें कि फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं किया गया है.
फिल्म की एक तस्वीर पिछले साल रिलीज की गई थी जिसमें सलमान और कटरीना को बैक साइड से दिखाया गया था. इससे सलमान के लुक का थोड़ा बहुत अंदाजा तो फैन्स को लग गया था. हालांकि इसके लोगो और पोस्टर का फैन्स को अभी भी बेसब्री से इंतजार है. भारत इस साल रिलीज होने जा रही सलमान खान की पहली फिल्म होगी. इसके अलावा आने वाले वक्त में वह दबंग-3 और इंशाअल्लाह में काम करते नजर आएंगे.
भारत में पहले प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में प्रियंका शादी को वजह बताते हुए फिल्म से वॉकआउट कर लिया. इसके बाद यह रोल अली ने कटरीना कैफ को दे दिया. अब देखना होगा कि फिल्म में कटरीना क्या कमाल करती हैं. अभी फिल्म के 5 जून को रिलीज किए जाने के खबरें आ रही हैं.
aajtak.in