अपनी इमेज का नुकसान नहीं चाहते सलमान, फिल्म 'भारत' में नहीं था कोई पाकिस्तानी सिंगर

Salman Khan never used any pakistani artist in bharat माना जा रहा था अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आतिफ और राहत के गाने थे और भारत-पाक संबंधों में तनाव को देखते हुए उन्हें हटा दिया गया है.

Advertisement
सलमान खान फोटो इंस्टाग्राम सलमान खान फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तो तनाव बढ़ा ही है, देश भर में आक्रोश और शोक की लहर है. पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स के भी भारत में बैन करने की मांग लगातार हो रही है. इसके चलते सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' भी चर्चा में आ गई है.  दऱअसल पिछले कुछ समय से आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान जैसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स सलमान की फिल्मों में अपनी आवाज़ देते रहे हैं और माना जा रहा था कि फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आया था कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आतिफ और राहत के गाने थे और भारत-पाक संबंधों में तनाव को देखते हुए उन्हें हटा दिया गया है.

Advertisement

लेकिन ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की इस फिल्म में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का कोई गाना नहीं था. पिंकविला की एक रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म 'भारत' में किसी भी पाकिस्तानी सिंगर ने कोई गाना गाया ही नहीं है तो फिल्म से किसी सॉन्ग को हटाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. इसके अलावा डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सलमान किसी भी मायने में अपनी रेपोटेशन को ताक पर रखने की फिराक में नहीं है  इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी भी पाकिस्तान गायक का इस्तेमाल नहीं किया है.

सूत्र के मुताबिक, इस बार सलमान जानते थे कि उनके लिए पाकिस्तान गायकों को बैन करने वाली मांगें ठुकराना आसान नहीं होगा. सलमान मानते हैं कि आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज़ उन पर अच्छी लगती है लेकिन वे ये भी जानते हैं कि इस समय देश की दशा और दिशा के हिसाब से वास्तविकता को स्वीकारने की जरुरत है. सलमान अगर अपने फायदे के लिए कोई कदम उठाते तो वर्तमान माहौल में उनकी इमेज को एक बहुत बड़ा धक्का लग सकता था और सलमान इस रिस्क को बिल्कुल नहीं लेना चाहते थे.  गौरतलब है कि सलमान और कटरीना स्टारर ये मल्टीस्टारर फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement