ब‍िजी शेड्यूल छोड़कर आह‍िल के बर्थडे में पहुंचे सलमान, देखें वीड‍ियो

सलमान खान अपने भांजे आहिल के बहुत करीब हैं. सलमान खान संग मस्ती करते हुए आह‍िल का कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अक्सर वायरल होते हैं. शन‍िवार रात आह‍िल के बर्थडे पार्टी का सेल‍िब्रेशन हुआ.

Advertisement
सलमान खान संग अर्प‍िता और आह‍िल सलमान खान संग अर्प‍िता और आह‍िल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

सलमान खान अपने भांजे आहिल के बहुत करीब हैं. सलमान खान संग आह‍िल के मस्ती करते हुए कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अक्सर वायरल होते हैं. शन‍िवार रात आह‍िल के बर्थडे पार्टी का सेल‍िब्रेशन हुआ. इस पार्टी को सलमान खान के पनवेल में बने फॉर्महाउस पर रखा गया था. पार्टी में खान पर‍िवार और करीबी दोस्तों ने श‍िरकत की.

आयुष शर्मा और अर्प‍िता खान का बेटा आह‍िल 3 साल का हो गया है. बर्थडे पार्टी में आह‍िल मामा सलमान खान संग एंजॉय करते हुए नजर आया. पार्टी का वीड‍ियो अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीड‍ियो में आयुष शर्मा और अर्प‍िता खान संग आह‍िल केक काटते नजर आ रहे हैं. आह‍िल का बर्थडे केक सबसे खास है. ज‍िसमें बच्चों की पसंद के सारे सुपर पावर किरदार बनाए गए हैं. पार्टी को एवेंजर्स थीम से सजाया गया.

Advertisement
पार्टी में सलमान खान अपने ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर पहुंचे. ऐसा माना जा रहा था कि सलमान खान का पार्टी में आना तय नहीं है. लेकिन आख‍िरी वक्त पर सलमान खान अपने शूटिंग शेड्यूल को रोककर आह‍िल की बर्थडे पार्टी में नजर आए. इस पार्टी में सुहेल खान, अरबाज खान पहुंचे.

बता दें आहिल के बर्थडे पर अर्पिता खान ने खास अंदाज में ए‍क तस्वीर शेयर करते हुए अपने बेटे को जन्मद‍िन की बधाई दी. उन्होंने ल‍िखा, मेरे बेबी बॉय तीसरा जन्मद‍िन मुबारक.  Keep spreading love & happiness always. I love you very much. आह‍िल को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाई दी. इनमें कटरीना कैफ, जेनेल‍िया ड‍िसूजा का नाम शामिल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement