सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ''भारत'' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही है. फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है जिसमें सलमान अलग-अलग लुक्स में नजर आए थे. लेकिन अभी तक इसका ट्रेलर नहीं आया है. बताया जा रहा है कि अगले माह फिल्म का ट्रेलर आ सकता है. सूत्रों की मानें तो 15 अप्रैल के पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और कटरीना ने हाल में ही फिल्म की शूटिंग पूरी की है. अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. बता दें डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ सलमान पहले दो फिल्में ''सुलतान'' और ''टाइगर जिंदा है'' कर चुके हैं. दोनों तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है.
गौरतलब है कि यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है. इसके बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में जुटेंगे. इसमें सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. बता दें कि सलमान और भंसाली 20 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी. इसके अलावा सलमान सुपरहिट फ्रेंचाइजी दबंग के सीक्वल के लिए शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्म डायरेक्टर प्रभू देवा के निर्देशन में बनेगी.
aajtak.in