सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होगी. ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जो कि कश्मीर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. नोटबुक शिक्षा और कश्मीर जैसे अहम मुद्दे को बताती है. एक इंटरव्यू में सलमान खान ने फिल्म नोटबुक के बारे में बात की. इस दौरान सलमान खान पुलवामा आतंकी हमले पर पहली बार खुलकर बोले.
सलमान खान ने पुलवामा आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा- ''नोटबुक फिल्म का प्लॉट कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित है. कैसे वे बच्चे जिन्हें भ्रमित कर बंदूकें पकड़ाई गई थी, अंत में बंदूकों को छोड़ते हैं. शिक्षा जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा अहम ये है कि बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही है. उस लड़के (पुलवामा का आतंकी, आदिल अहमद डार) ने शिक्षा ली थी. लेकिन उसने गलत शिक्षा ली थी. सही शिक्षा पाना जरूरी है. पीड़ितों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं. ''
बता दें, नोटबुक को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान इस मूवी से प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. प्रनूतन, दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए. इस कायराना हमले के बाद देशभर के लोगों का गुस्सा भड़का था. बॉलीवुड ने भी पुलवामा हमले की निंदा की थी. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सरजमीं पर घुसकर एयरस्ट्राइक कर आतंकी हमले का बदला लिया था.
aajtak.in