सुनील ग्रोवर के बाद कप‍िल शर्मा पर मेहरबान हैं सलमान खान, इस फिल्म में द‍िया रोल

कप‍िल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती भले ही टूट गई है. लेकिन इन दिनों दोनों के हुनर को सलमान खान तराशने का काम कर रहे हैं. भारत में सुनील ग्रोवर को दमदार रोल देने के बाद सलमान खान, कपिल शर्मा को भी फिल्म में काम देने की प्लान‍िंग कर रहे हैं.

Advertisement
कप‍िल शर्मा -सलमान खान कप‍िल शर्मा -सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

कप‍िल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती भले ही टूट गई है. लेकिन इन दिनों दोनों के हुनर को सलमान खान तराशने का काम कर रहे हैं. भारत में सुनील ग्रोवर को दमदार रोल देने के बाद सलमान खान, कपिल शर्मा को भी फिल्म में काम देने की प्लान‍िंग कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक कपिल शर्मा शो को प्रोड्यूस करने के बाद सलमान ने कप‍िल शर्मा को फिल्म में काम देने का मन बना ल‍िया है. ये फिल्म होगी शेरखान. दरअसल, सलमान अपने छोटे भाई सोहेल खान की 'शेरखान' को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म लंबे वक्त से अटकी हुई है. इस प्रोजेक्ट में देरी की वज‍ह स्क्र‍िप्ट थी. अब कहानी पूरी तरह से तैयार है तो सलमान इस पर काम करने का मन बना चुके हैं. कहा यह भी जा रहा है कि अब स्क्रिप्ट भी वैसी बन गई है, जैसी खान ब्रदर्स चाहते थे.

Advertisement

वैसे फिल्म में कप‍िल शर्मा के नजर आने की एक खास वजह ये भी है कि जब कॉमेडी सर्कस में कप‍िल बतौर कंटेस्टेंट काम कर रहे थे उस दौरान सोहेल ने कपिल से यह वादा किया था कि वो उन्हें अपनी नई फिल्म 'शेरखान' में जरूर लेंगे. शो के दौरान कपिल अपना एक्ट करते समय सोहेल को इस कारण कई बार चिढ़ा भी देते थे कि वो 'शेरखान' कब शुरू करेंगे? अब सोहेल की शेरखान के जल्द शुरू होने की खबरें आ रही हैं तो कप‍िल का फिल्म में नजर आना तय माना जा रहा है.

वैसे कप‍िल शर्मा इन द‍िनों अपने शो के साथ टीवी पर फिर से सुपरह‍िट पारी खेलते नजर आ रहे हैं. शो में बीते द‍िनों भारत के प्रमोशन के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ पहुंचे थे. शो में कप‍िल और सलमान की बॉड‍िंग देखकर ये कहा जा सकता है कि सलमान पूरी तरह से कप‍िल पर मेहरबान नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement