17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान को 5 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. भारत ही नहीं विदेश में भी सलमान की इस फिल्म का डंका बजा था. फिल्म की रिलीज के दौरान सलमान खान के अलावा अगर किसी और एक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो थीं हर्षाली मल्होत्रा.
कैसे हुई थी हर्षाली मल्होत्रा की कास्टिंग?
हर्षाली ने बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी मुस्लिम बच्ची मुन्नी का रोल प्ले किया था. ये हर्षाली की डेब्यू मूवी थी. पहली ही फिल्म से हर्षाली लाइमलाइट में आ गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं मुन्नी के किरदार की तलाश के लिए मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. मुन्नी के किरदार के लिए वो मासूमियत, सादगीपन और प्यारी स्माइल ढूंढने के लिए कई लड़कियों के ऑडिशन लिए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुन्नी के रोल के लिए कम से कम 1000 लड़कियों के ऑडिशन हुए थे.
बच्चे के पुश अप्स देख इम्प्रेस हुए टाइगर श्रॉफ, लिखा जल्द मिलना चाहूंगा
भारत ही नहीं इरान, अफगानिस्तान की लड़कियों ने भी इस रोल के लिए ऑडिशन दिए थे. अंत में मेकर्स को दिल्ली की हर्षाली मल्होत्रा ने अपनी मुन्नी नजर आई. इस फिल्म में हर्षाली का किरदार बेहद ही खूबसूरती से गढ़ा गया था. स्क्रीन पर जब भी हर्षाली आती वो लोगों को या तो हंसा जाती या रुला जाती. हर्षाली की मासूमियत ने लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म ने हर्षाली को रातो रात स्टार बना दिया था.
फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
हर्षाली के साथ फोटो खिंचवाने की मानो लाइन सी लग जाती थी. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हर्षाली के दीवाने हो गए थे. उनकी भी हर्षाली संग तस्वीरें सामने आती थीं. बजरंगी भाईजान में अपने रोल के लिए हर्षाली को कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले. हर्षाली इस मूवी के बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. लेकिन वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
aajtak.in