महेश्वर में साधुओं के साथ डांस करते नज़र आए सलमान, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे महेश्वर अहिल्या फोर्ट में थे. उनके साथ कई साधुओं को भी डांस करते देखा जा सकता है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

फिल्म वॉन्टेड के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान को नया पुनर्जन्म मिला था और इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ वे एक बार फिर काम करने जा रहे हैं. प्रभु देवा और सलमान खान लंबे अरसे बाद साथ काम कर रहे हैं.  दरअसल सलमान खान 1 अप्रैल से ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस टीम को 4 अप्रैल को जॉइन किया. इस फिल्म के लिए सलमान अपनी जन्मभूमि इंदौर पहुंचे हैं. मध्यप्रदेश के माहेश्वर और मांडलेश्वर में ‘दबंग 3’ का 13 दिनों का शूटिंग शेड्यूल है. सलमान ने बताया कि वो उस जगह लौटकर आए हैं, जहां उनके दादाजी पुलिस में नौकरी के दौरान पोस्टेड थे.

Advertisement

सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे महेश्वर अहिल्या फोर्ट में थे. उनके साथ कई साधुओं को भी डांस करते देखा जा सकता है. सलमान दरअसल दबंग 3 के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे.

गौरतलब है कि दबंग 3 के सेट पर शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ी के तख्त से ढकने का मामला राजनीतिक रूप से गर्म हो गया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाएं पिछले साल दिसंबर में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आने के बाद से हुई हैं. वहीं  कांग्रेस ने इस मामले में कहा कि बीजेपी नेताओं की "संकीर्ण मानसिकता" है. मामला बढ़ते देख सलमान ने खुद इस मसले पर सफाई दी थी. सलमान ने कहा था- 'शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था. मै स्वयं बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया है. मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं. मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement