सलमान खान ने किसके साथ किया डांस फेस ऑफ? वायरल है वीडियो

सलमान खान को बॉलीवुड पार्टी में थिरकते हुए तो आप सबने देखा ही होगा. लेकिन इस बार बॉलीवुड पार्टी में तो नहीं, लेकिन टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दुग्गुबती की बेटी आश्रिता की शादी में बजरंगी भाईजान नाचते दिखे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

सलमान खान को बॉलीवुड पार्टी में थिरकते हुए तो आप सबने देखा ही होगा. लेकिन इस बार बॉलीवुड पार्टी में तो नहीं, लेकिन टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दुग्गुबती की बेटी आश्रिता की शादी में बजरंगी भाईजान नाचते दिखे. उन्होंने शादी में खूब मस्ती की और वेंकटेश के साथ डांस फेस ऑफ भी किया. उनका वीडियो वायरल है.

बता दें कि टॉलीवुड सुपरस्टार वेंकटेश दुग्गुबती की बेटी आश्रिता की शादी विनायक रेड्डी के साथ हुई. इस मौके पर जयपुर में एक बड़ी सेरेमनी आयोजित की गई थी. इसमें तमाम हस्तियां शामिल हुईं. रामचरण, राणा दुग्गुबती, नागा चैतन्य जैसे टॉलीवुड सितारे शादी में नजर आएं. लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गए बॉलीवुड स्टार सलमान खान.

Advertisement

दरअसरल, सलमान और वेंकटेश करीबी दोस्त हैं, इसलिए सलमान ने भी उनकी बेटी की शादी में खूब धूम मचाई. सलमान ने शादी में अपने सुपरहिट गाने 'जुम्मे की रात' पर जमकर डांस किया. वेंकटेश के साथ एक डांस फेस ऑफ भी किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इससे पहले आश्रिता और विनायक की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गईं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान, फिलहाल भारत में बिजी चल रहे हैं. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ दिखेंगी. कटरीना इससे पहले सलमान के साथ एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रौफ भी दिखेंगे. यह भी बताते चलें कि 20 साल बाद संजय लीला भंसाली और सलमान की जोड़ी वापस आ रहीं है. सलमान खान, संजय लीला भंसाली निर्देशित निर्देशित इंशाअल्लाह में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement